स्कूल चलें हम..... बुधवार से खुली स्कूलें,बच्चों का उत्साह के साथ हुआ स्वागत
बुधवार से नागपुर शहर में स्टेट बोर्ड की स्कूलें शुरू हो गई.मंगलवार से सीबीएसई की स्कूलें भी खुल चुकी है
स्कुल के खुलने के ही साथ छात्र और शिक्षक दोनों उत्साह में है,कई स्कूलों में छात्रों का स्वागत फूल,चॉकलेट और खिलौने देकर किया गया
नागपुर महानगर पालिका की एक प्राथमिक स्कूल में खुद मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी ने पहुंचकर बच्चों का स्वागत किया
मनपा आयुक्त ने बच्चों को चॉकलेट और खिलौनें भी बांटे
आयुक्त राधाकृष्णन बी के अनुसार महानगर पालिका छात्रों को क्वालिटी एज्युकेशन देने के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए हमने आकांक्षा फाउंडेशन के माध्यम से 6 इंग्लिश मीडियम की स्कूल शुरू की है लेकिन हमारी स्कूलों के बच्चें जिस तरह से रिज़ल्ट दे रहे है उसे लेकट हम बेहतर शिक्षा देने के लिए उत्साही है.

admin